म जी का भव्य मंदिर का उद्घाटन आज २२ जनवरी को हुआ। आज राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा श्री नरेन्द्र मोदी जी के हाथों से हो चुका हैं करोड़ों भारतीयों को आज का दिन दिवाली से कम नहीं है रामलला जी की मूर्ति देख के सबके मन में ये भी प्रश्न सबके मन में चल रहा है कि मूर्ति किसने बनाई है और किस पथर से मूर्ति बनाई गई है,
रामलला की मूर्ति किसने बनाई है
रामलला जी की मूर्ति मशहूर मूर्तिकार अरुण योगिराज ने बनाई है रामलला जी मूर्ति बेहद खूबसूरत है इस मूर्ति में रामलला जी ५ साल के बालक के रूप में दिखाए गए है